Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants clash will be held at Atal Bihari Vajpayee International Cricket Stadium Ekana today, know the mood of this pitch and who has won more times in IPL matches played on this ground

Loading

आज मंगलवार, 16 मई की शाम 7:30 बजे IPL 2023 के Points Table पर तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद दो टीमों के बीच युद्ध होगा। मैदान में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI IPL 2023 Lucknow Stadium) में भिड़ंत होगी। आइए जानें इस मैदान में आईपीएल के अब तक खेले गए मैचों का लेखा-जोखा, पिच का मिजाज़ और मौसम का अनुमान।

आज का मुकाबले को जीतना दोनों ही टीमों के लिए जरूरी है। जो टीम मारेगी बाजिर, वह IPL 2023 Play-off की रेस में आगे बढ़ जाएगी।

Ikana Stadium की पिच रिपोर्ट

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना की पिच लाल मिटटी से बनी है। यहां की बॉउंड्री बड़ी है। इस पिच पर शुरू में फ़ास्ट बोलर्स को काफी मदद मिलती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, यहां की पिच धीमी होती जाती है, इससे इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को बढ़िया टर्न और स्विंग भी मिलता है।

इकाना स्टेडियम में खेले गए मैचों का हिसाब

IPL का इतिहास  बताता है कि इस मैदान पर अब तक कुल 6 मैच हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 2 मैचों में बाज़ी मारी है।  एक मैच बेनतीजा रहा है।  इस मैदान का एवरेज स्कोर 140 रन है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी चुन सकती है।

मौसम का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, आज लखनऊ के आकाश में हल्के बादल छाए रहेंगे। बारिश होने की संभावना केवल 9 प्रतिशत है। यानी, बारिश होने की आशंका नहीं है। लखनऊ में दिन का 41 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 

-विनय कुमार