not-yashasvi-jaiswal-or-shubman-gill-shane-watson-tells-mi-star-cameron-green-will-be-the-next-big-name-of-ipl

Loading

नई दिल्ली: आईपीएल के 16वें (IPL 16) सीजन में कई भारतीय युवा खिलाड़ी अपना कमाल दिखा रहे है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना पहला शतक जड़ा। वहीं, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने सबसे कम बॉल ने अर्धशतक लगाया। इन युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन को देख कई लोग खुश है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच शेन वॉटसन (Shane Watson) ने आईपीएल (IPL 2023) के अगले सबसे बड़े खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल के नाम की काफी चर्चा हो रही है। कई लोग इन तीनों में से एक को आईपीएल का अगला सबसे बड़ा नाम मान रहा है। लेकिन, शेन वॉटसन (Shane Watson) ने किसी और खिलाड़ी को आईपीएल का अगला सबसे बड़ा खिलाड़ी बताया है। 

हाल ही में शेन वॉटसन ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि कैमरन ग्रीन आईपीएल का अगला बड़ा नाम हो सकता है। वह अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं। मुझे ऐसा लगा रहा है की वह भविष्य में बहुत बड़ा करने वाले हैं।” 

मालूम हो कि, मुंबई इंडियंस ने इस साल कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था। वह पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। इसी वजह से मुंबई ने उनकी इतनी बड़ी कीमत लगायी। हालांकि, उनका प्रदर्शन पूरे सीजन ठीक-ठाक रहा है।

आईपीएल के इस सीजन में ग्रीन ने अब तक 13 मैच खेलें हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 40 के औसत से 281 रन निकले। उनका उच्चतम स्कोर 67 का रहा। उन्होंने 2 हाफ सेंचुरी लगाई। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए ग्रीन ने 6 विकेट चटकाए।