
अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए विश्व कप के फाइनल मैच (World Cup 2023 Final) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को मात देकर ख़िताब अपने नाम किया। जिसके बाद टीम इंडिया के साथ भारत की जनता का दिल ही टूट गया। भले ही भारत इतने करीब आकर विश्व कप ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाया, लेकिन टीम इंडिया (Team India) की चारों तरफ जानकर तारीफ हो रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अहमदाबाद में साबरमती रिवर क्रूज बोट पर आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) के साथ तस्वीर लेते हुए दिखाई दिए।
दरअसल, न्यूज़ एजेंसी ANI ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ दिखाई दे रहे हैं। वह अहमदाबाद में साबरमती रिवर क्रूज बोट पर ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
#WATCH गुजरात: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस अहमदाबाद में साबरमती रिवर क्रूज बोट पर आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज देते हुए। pic.twitter.com/K09mWB9rcr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह स्टेडियम में मौजूद भारत के दर्शकों को खुद की जीत से शांत करना चाहते हैं और उन्होंने ऐसा किया भी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि जब विराट कोहली आउट हुए और स्टेडियम में जैसा सन्नाटा फैला हुआ था वह उन्हें काफी पसंद आया था।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, इस दौरान टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई। भारत की तरफ से विराट कोहली और केएल राहुल ने फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेड ने शतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप जीता है।