It will be challenging to beat Pakistan in Asia Cup Ravichandran Ashwin

Loading

-विनय कुमार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। एक लंबे अंतराल बाद अश्विन की भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास गवाही देता है कि भारत के शानदार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की 21 महीने के बाद वनडे टीम इंडिया में वापसी हुई है। आपको याद दिला दें कि  भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा था हम देखना चाहते हैं कि, वनडे क्रिकेट  में क्या उनकी गेंदबाज़ी में अब भी उनकी धार बाकी है। कप्तान रोहित शर्मा का यह स्टेटमेंट काफी मायने रखता है।

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन की बात करें, तो बहुत शानदार नहीं रहा है। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन  ने अब तक कुल खेले 113 मैचों में 151 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अब तक कुल खेले 15 मैचों में सिर्फ 16 विकेट चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 51 रन देकर 2 विकेट रहा है।

अब 7 साल बाद वनडे  क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में नज़र आएंगे। अश्विन ने इस टीम के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़  वनडे क्रिकेट का आखिरी मैच 15 जनवरी 2016 को ब्रिसबेन में खेला था। जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 60 रन दिए थे, लेकिन उनके खाते में कोई विकेट नहीं आ पाया था। वहीं, एक हक़ीक़त ये भी है कि करीब 21 महीने बाद रविचंद्रन अश्विन को वनडे फॉर्मेट में मौका दिया जा रहा है।

India vs Australia ODI Series के पहले 2 मैचों के  लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (KL Rahul Captain/Wicket-keeper), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Vice-Captain), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

India vs Australia 3rd ODI के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India), हार्दिक पंड्या, (Hardik Pandya Vice-Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (KL Rahul Wicket-keeper), इशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।