Ravichandran Ashwin overtakes Dale Steyn, became the first Indian bowler to take 3 wickets in WI vs IND 1st Test Match

Loading

भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच बुधवार, 12 जुलाई को शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में वेस्ट इंडीज़ ने (WI vs IND 1st Test Match 2023 Dominica) पहले बल्लेबाज़ी ली। लेकिन, सिर्फ़ 150 रनों के स्कोर पर समूची टीम ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों की धारदार बोलिंग की कहर के सामने वे टिक नहीं सके। इस पारी में भारत की तरफ से स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी 24.3 ओवर की बोलिंग में 4 ओवर मेडन के साथ 60 रन देकर 5 विकेट चटकाए। यह उनके करियर की 33वीं Five Wickets Haul रही। 

रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही अपने खाते में तीसरा विकेट चटकाया, उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में 700 विकेट पूरे हो गए। यही नहीं, बल्लेबाजी में उनके खाते में 4000 रन भी पहले ही पूरे हो चुके हैं। ख़ास बात ये है कि इस मैच में 3 विकेट हासिल करते ही वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट और 4000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। विकेट चटकाने के मामले में रविचंद्रन अश्विन साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के 699 विकेट से आगे निकल गए। अब उनके खाते में कुल मिलाकर 702 इंटरनेशनल विकेट हैं।

हालांकि, भारत की तरफ़ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की मिसाल पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 956 विकेट चटकाए हैं। लेकिन, उनके खाते में रनों की संख्या 3444 ही है। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 711 विकेट हैं, लेकिन उनके खाते में 3569 रन ही हैं। इस लिहाज़ से रविचंद्रन अश्विन वो कर गए, जो ये दो गेंदबाज़ नहीं कर सके।

रिकॉर्ड्स बताते हैं कि रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले कुल 93 मैचों में 479 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट परफार्मेंस 59 रन देकर 7 विकेट का रहा है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 33 बार 5 विकट हॉल और 7 बार 10 विकेट हॉल लिया है। टेस्ट क्रिकेट में उनके खाते में 3129 रन हैं, जिसमें 5 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।  

वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए, तो अब तक खेले कुल 113 मैचों में 151 विकेट चटकाए है और 707 रन भी बनाए हैं। T20I  की बात की जाए, तो रविचंद्रन अश्विन ने अब तक कुल खेले 65 मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं। और, इस फॉर्मेट में उन्होंने 184 रन बनाए हैं।

-विनय कुमार