Ravindra Jadeja became the top all-rounder, Virat Kohli and Rishabh Pant jump in the ICC World Rankings, but captain Rohit Sharma was a robber

गौरतलब है कि जडेजा ने अपने जानदार प्रदर्शन से टॉप पर मौजूद जेसन होल्डर (Jason Holder) से कुर्सी छीन ली।

    Loading

    -विनय कुमार

    भारतीय टीम के धाकड़ ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए 2 मैचों किन सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस ताज़ा प्रदर्शन की बदौलत Ravindra Jadeja ICC World Test Rankings के ऑलराउंडर्स रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। जडेजा के अलावा इस ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batter) ने भी छलांग लगाई है। लेकिन, टेस्ट सीरीज में पहली बार कप्तानी कर रहे हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) बल्लेबाजी रैंकिंग लुढ़क गए। वे इस रैंकिंग में टॉप-5 से निकल गए हैं।

    ICC ने अपने ऑफिशल बयान में कहा, “रवींद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। जिसके कारण वे ICC Men’s Test All Rounders Rankings में नंबर एक पर पहुंच गए।” गौरतलब है कि जडेजा ने अपने जानदार प्रदर्शन से टॉप पर मौजूद जेसन होल्डर (Jason Holder) से कुर्सी छीन ली। आपको याद दिला दें कि, जेसन होल्डर फरवरी, 2021 से टॉप टेस्ट ऑल राउंडर बने हुए थे। हालांकि, जडेजा अगस्त, 2017 में भी टॉप पर पहुंच चुके हैं। लेकिन, उस वक्त इस पायदान पर वे सिर्फ एक दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रहे थे।

    गौरतलब है कि, श्रीलंका के खिलाफ SL vs IND 1st Test Match Mohali, 2022) मोहाली में खेले गए  पहले टेस्ट मैच में 175 रन बनाए और नॉट आउट रहे थे। इस जबरदस्त प्रदर्शन के कारण उन्होंने बैटिंग रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाई और 54वें से 37वें पायदान पर काबिज हो गए। इसी मैच में जडेजा ने श्रीलंका के 9 विकेट चटकाए थे। इस घातक और धारदार बोलिंग परफॉर्मेंस ने उन्हें बोलिंग रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचा दिया। गौरतलब है कि, भारत ने पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 222 रनों से जीत दर्ज़ की थी। और, इस मैच में बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के मद्देनजर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ‘प्लेयर आफ द मैच’ (Player of The Match SL vs IND Test Match Mohali) से सम्मानित किया गया।

    सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली के मैदान में 96 रनों की आतिशी पारी खेलने वाले टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant Wicket-keeper Batter) Top-10 में पहुंच गए हैं। ICC Men’s Cricket World Rankings में उनके 723 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वे 10वें नंबर पर काबिज हो गए हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) को पछाड़कर भारत के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट रैंकिंग में भारत के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। ताज़ा आईसीसी रैंकिंग में उनके 763 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

    पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 2 पायदान की छलांग लगाई है। उन्होंने 7वें से 5वें नंबर पर कब्ज़ा जमाया है वर्ल्ड रैंकिंग में। मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5वें से लुढ़ककर 6ठे नंबर पर आ गए हैं। ताज़ा वर्ल्ड रैंकिंग में उनके 761 रेंटिंग पॉइंट्स हैं।

    ताज़ा ICC Men’s Cricket World Rankings में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuchegne) टॉप पर हैं। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट (Joe Root Captain England) दूसरे, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) तीसरे और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) चौथे पायदान पर हैं। भारतीय टीम के दिग्गज और अनुभवी  ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट बोलिंग रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। टीम इंडिया के वाइस कैप्टेन खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah Vice Captain) 10वें पायदान पर हैं। रविचंद्रन अश्विन ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे पायदान पर हैं। इस मामले में वो पायदान लुढ़क गए हैं।