Ravindra Jadeja Becomes Number 1 All-Rounder In ICC Test Rankings

होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे।

    Loading

    दुबई, भारत के रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) श्रीलंका (India vs Sri Lanka 1st Test Match) के खिलाफ मोहाली (Mohali) में पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद आईसीसी टेस्ट हरफनमौलाओं की रैंकिंग (ICC Test Rankings) में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए।

    आईसीसी (ICC) ने एक बयान में कहा,‘‘रविंद्र जडेजा का श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन शानदार रहा  इसकी बदौलत वह एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरूष खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गए।”

    जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नाबाद 175 रन बनाये थे जिसकी वजह से वह बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 पायदान की छलांग लगाकर 54वें से 37वें स्थान पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नौ विकेट भी लिये जिससे गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंचे। इससे वह जैसन होल्डर को हटाकर एक बार फिर शीर्ष हरफनमौला बन गए।

    होल्डर फरवरी 2021 से नंबर वन पायदान पर बने हुए थे। जडेजा (Ravindra Jadeja) अगस्त 2017 में भी शीर्ष पर पहुंचे थे और एक सप्ताह तक रहे थे । भारत ने पहला टेस्ट एक पारी और 222 रन से जीता। जडेजा को ‘प्लेयर आफ द मैच ‘ चुना गया था।  (एजेंसी)