
-विनय कुमार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बुधवार, 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ सकता है। इस मैच में भारत के धमाकेदार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) वनडे क्रिकेट में ICC Batting World Rankings में नंबर वन के पायदान पर बैठे पाकिस्तान के धुआंधार बल्लेबाज़ और कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam Captain Pakistan) को पछाड़ कर उस सिंहासन पर विराजमान हो सकते हैं, बशर्ते उन्हें IND vs AUS Rajkot ODI में खेलने का मौका मिले और वे 22+ रन बना लें।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए India vs Australia ODI Series, 2023 के दूसरे मैच में शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली थी। 104 रन के निजी स्कोर पर कैमरन ग्रीन की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स केरी द्वारा लपक लिए गए। वरना, 126+ रन के स्कोर पर पहुंचते ही बाबर आज़म की कुर्सी छिन जाती।
अगर, इस ताज़ा वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच की प्लेइंग इलेवन में गिल को मौका मिला और वे 22+ रन बना गए, तो ICC ODI Batting World Rankings में टॉप पर पहुंच सकते हैं। यदि ऐसा हो जाता है, तो पहली बार वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनेंगे।
ICC ODI Batting World Rankings में 857 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ फिलहाल बाबर आजम टॉप पर हैं। और शुभमन गिल 814 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर।
करियर के पहले 35 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान Shubhman Gill के नाम
रिकॉर्ड्स बताते हैं कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के शुरुआती 35 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म से काफी आगे हैं। उन्होंने इस मामले में दुनिया में नंबर वन खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ हाशिम अमला (Hashim Amla) को पछाड़ दिया और टॉप पर विराजमान हो गए। हाशिम अमला ने अपने करियर के शुरुआती 35 वनडे मैचों में कुल 1844 रन बनाए थे। जबकि, पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने 1758 रन बनाए थे। इस मामले में शुबमन गिल 1914 रन के साथ सर्वोच्च स्थान पर विराजमान हो गए हैं।