gujarat-titans-jersey-colored-has-been-changed-gt-players-against-sunrisers-hyderabad-wear-this-jersey

Loading

-विनय कुमार

IPL 2023 Final Match GT vs CSK में रवींद्र जडेजा ने 1 छक्का और एक चौका लगाकर GT के जबड़े से जीत छीन ली और चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बन गई। यह CSK की पांचवीं ट्रॉफी है। लेकिन, GT ने IPL 2023 में अवॉर्ड्स जीतने के मामले में बादशाहत कायम की। IPL 2023 के ज्यादातर पुरस्कार उसके खाते में गए। आइए जानें कौन-कौन से पुरस्कार GT ने कमाए।

IPL 2023 Final Match GT vs CSK Narendra Modi International Cricket Stadium, Ahmedabad के मुकाबले में :

फाइनल का Super Striker Award : अजिंक्य रहाणे (CSK)

फाइनल का Game Changer Award : साई सुदर्शन (GT)

फाइनल का Most Valuable Player : साई सुदर्शन (GT)

फाइनल के Super Fours : साई सुदर्शन (GT)

फाइनल का Longest Six : साई सुदर्शन (GT) : 97 मीटर

फाइनल का Best Catch : एमएस धोनी (CSK)

फाइनल का Player of The Match : डेवोन कॉनवे (CSK)

आइए अब जानें IPL 2023 के सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को मिले पुरस्कार के बारे में-

Emerging Player of The Tournament’ : यशस्वी जायसवाल (RR) 

गौरतलब है कि इस ताज़ा सीजन कुल खेले 14 मैचों में यशस्वी जायसवाल ने 5 हाफ सेंचुरी और 1 शानदार सेंचुरी ठोकी और कुल मिलाकर 625 रन बनाए। उन्होंने MI vs RR के एक मुकाबले में इस सीजन में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 124 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा यशस्वी ने IPL की सबसे तेज़ हाफ सेंचुरी  13 गेंदों में ठोकी।

Electric Striker of The Tournament’ : ग्लेन मैक्सवेल (RCB)

Game Changer of The Season : शुभमन गिल (GT)

सीजन का Most Valuable Player : शुभमन गिल (GT)

सीजन में Most Fours : शुभमन गिल (GT)- 85 चौके

सीजन का Longest Six : फाफ डु प्लेसिस (RCB)

Catch of The Season : राशिद खान (GT)

Fair Play Award : दिल्ली कैपिटल्स (DC)

सीजन में सबसे ज्यादा विकेट Purple Cap : मोहम्मद शमी (GT), 17 मैचों में 28 विकेट। दूसरे और तीसरे नंबर पर मोहित शर्मा और राशिद खान 27-27 विकेट पर रहे। सभी GT के हैं।

सीज़न में सबसे ज्यादा रन Orange Cap : शुभमन गिल (GT) ने जीता। गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.83 की स्ट्राइक-रेट से 3 जानदार सेंचुरी और 4 शानदार हाफ सेंचुरी की मदद से कुल 890 रन बनाए। IPL के इतिहास में किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वे दूसरे पायदान पर हैं। टॉप पर विराट कोहली का नाम है।