There will be a clash between Rajasthan and Chennai in Jaipur today, let's know who has the upper hand in RR vs CSK in the history of IPL, and know Head To Head statistics

Loading

आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संग्राम होगा। आइए जानें आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में किस टीम ने जीते कितने मैच और पूरे हेड टू हेड आंकड़े

IPL का इतिहास बताता है कि RR vs CSK के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले गए। जिसमें CSK ने 15 मुकाबले जीते और R ने 12 मैचों में अपना झंडा फहराया। 

ताज़ा सीजन की बात की जाए तो, IPL 2023 में एक बार RR vs CSK मुकाबला हो चुका है। 12 अप्रैल 2023 को चेन्नई के चिदंबरम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए RR vs CSK मुकाबले में RR ने CSK को 3 रनों से मात दी थी। 

IPL 2023 के इन दो टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए थे। जिसे चेज़ करने मैदान में उतरी CSK की टीम RR की कसी हुई बोलिंग और फील्डिंग की वजह से  जीत पाने से 4 रनों से असफल रही। CSK की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना पाई थी। 

आज गुरूवार, 27 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में। CSK की टीम ज़रूर उस हार का बदला लेना चाहेगी।  

RR और CSK के स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK IPL 2023 Team)

एमएस धोनी (MS Dhoni Captain), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश तीक्ष्णा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR IPL 2023 Team)

संजू सैमसन (Sanju Samson Captain), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (Jos Butler Wicket-keeper), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा , ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (wk), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।

-विनय कुमार