भारत और आयरलैंड के बीच इस दिन है T20I Series का पहला मैच, जानिए दोनों के बीच हेड टू हेड आंकड़े

    Loading

    भारत और आयरलैंड के बीच 2 मैचों की T20I Series (IRE vs IND T20I Series, 2022) इस महीने के आखिरी सप्ताह में खेली जाएगी। भारत आयरलैंड के दौरे पर होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला 26 जून को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम की घोषणा हो चुकी है। भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain Team India IRE vs IND T20I Series, 2022) और वाइस कैप्टेन होंगे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)। Ireland Team के कप्तान होंगे एंड्रयू बलबर्नी (Andrew Balbirnie)।

    गौरतलब है कि, करीब चार साल बाद भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर होगी। इस सीरीज की 17 सदस्यीय भारतीय टीम में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और संजू सैमसन (Sanju Samson) को जगह मिली है। सीनियर प्लेयर्स में अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Wicket-keeper Batter) टीम में शामिल हैं।

    भारत और आयरलैंड के बीच साल 2018 में भिड़ंत हुई थी।उस दौरान टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर गई थी। उस दौरे में 2 मैच खेले गए थे। और दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत हुई थी। इससे पहले साल 2007 में आयरलैंड की टीम पहली बार भारत के दौरे पर आई थी। इस दौरे में एक मैच ही खेला गया था। उस मैच में भारत को 9 विकेट से जीत मिली थी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच अब तक 3 वनडे मैच (IND vs IRE ODI Match) भी हुए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा।

    रोहित शर्मा रहे हैं टॉप स्कोरर

    आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ है, रोहित शर्मा (Rohit Sharma)। साल 2018 में आयरलैंड के दौरे पर रोहित ने 97 रन बनाए थे। मालाहाइड में खेले गए उस मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से शिकस्त दी थी। उस सीरीज में सबसे ज्यादा 7 विकेट कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चटकाए थे।

    IND vs IRE T20I Series, 2022 में दोनों देश की टीमें

    टीम इंडिया

    हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvaneshwar Kumar Vice Captain), ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (Ishan Kishan) सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वेंकटेश्वर अय्यर, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik Wicket-keeper Batter), आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक (Umran Malik), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)।

    टीम आयरलैंड

    एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnei Captain), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग।

    – विनय कुमार