File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    ICC T20 World Cup 2021 का 18वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज (South Africa vs West Indies) के बीच ‘दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम’ में खेला जाएगा। आज का ये हाई वोल्टेज मुकाबला 3.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले में आज सबकी निगाहें दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle Universe Boss) के पर होंगी। 

    ICC T20 World Cup का इतिहास बताता है कि यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने अपने देश वेस्ट इंडीज़ के लिए T20 वर्ल्ड कप में 2007 से लेकर आज तक 2021 कुल 29 मैचों में हिस्सा लिया है। 29 मैचों की 27 पारियों बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 38.87 की औसत से 933 रन बनाए हैं। अगर आज उनका बल्ला गरमाया और विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अगर उनके बल्ले से आज 84 रन निकल जाते हैं, तो वह ICC T20 World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

    फिलहाल, यह कीर्तिमान श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के नाम दर्ज है। वर्ल्ड कप का इतिहास बताता है कि महेला जयवर्धने ने T20 वर्ल्ड कप में 2007 से 2014 के बीच कुल 31 मैच खेले और  31 पारियों की बल्लेबाजी में उनके बल्ले से 39.07 की औसत से 1016 रन निकले।

    गौरतलब है कि, महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के नाम ICC T20 World Cup में एक सेंचुरी और 5 शानदार हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज़ के महाविस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने T20 World Cup के इतिहास में अब तक 2 सेंचुरी और 7 जानदार हाफ सेंचुरी ठोक हैं। ‘यूनिवर्स बॉस’ के बल्ले ने T20 वर्ल्ड कप में 78 जानदार चौके और 60 शानदार छक्के भी ठोके हैं। गौरतलब है कि क्रिस गेल इस समय खेल रहे दुनिया के खिलाड़ियों में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

    क्रिस गेल के T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तो उन्होंने अब तक वेस्ट इंडीज की तरफ से अब तक खेले कुल 75 मैचों में हिस्सा लिया, जिनकी 71 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 29.2 की औसत से उन्होंने 1867 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 2 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं। T20 International Cricket में ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल का बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है।