IND vs IRE

Loading

-विनय कुमार

IRE vs IND T20I Series, 2023 का आज रविवार, 20 अगस्त दूसरा मैच खेला जा रहा हैं। यह मैच The Village Stadium, Dublin में  शुरू हो चुका है। आज भारत की जीत होती है, तो भारत आयरलैंड के खिलाफ़ इस फॉर्मेट में लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम करेगा।आइए जानें भारत और आयरलैंड के बीच खेले गए T20I Series और मैचों का बही-खाता।

गौरतलब है कि IRE vs IND T20I Series, 2023 का 18 अगस्त को इसी मैदान पर खेला गया पहला मैच भारत ने जीता। आज इस सीरीज का दूसरा मैच है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास इस बात की गवाही देता है कि भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 6 T20I मैच खेले गए हैं। और, सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। 

भारत और आयरलैंड के बीच इस फॉर्मेट में पहली भिड़ंत 10 जून 2009 को Trent Bridge, Nottingham के मैदान में ICC T20 World Cup, 2009 के 12वें मैच में हुई थी। जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज़ की थी। 

उसके बाद दूसरी बार सामना हुआ 9 साल बाद आयरलैंड के The Village Stadium, Dublin में 2 मैचों की सीरीज खेली गई। जिसके 27 जून 2018 को खेले गए पहले मैच IRE vs IND 1st T20I Match, 2018 में भारत ने 76 रनों से जीत दर्ज़ की। और, इसी मैदान पर 29 जून 2018 को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 143 रनों के भारी अंतर से आयरलैंड को हराया था। 

साल 2018 की IRE vs IND T20I Series के बाद साल 2022 में भी 2 मैचों की T20I सीरीज खेली गई। इस सीरीज के 26 जून को खेले गए IRE vs IND 1st T20I Match, 2022 में भारत ने 7 विकेट से बाज़ी मारी थी। और, सीरीज के 28 जून को हुए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 रनों से जीत हासिल कर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप जीत दर्ज़ की थी।

और, अब IRE vs IND T20I Series, 2023 में खेली जा रही 3 मैचों की ताज़ा सीरीज के 18 अगस्त को The Village Stadium, Dublin के  मैदान में खेले गए पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को हराया। यानी, अब तक खेले गए सभी 6 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। 

और, अगर आज के मुकाबले में भारत जीत हासिल करता है, तो Ireland के खिलाफ़ T20I Series में भारत लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करेगा।