what-a-catch-in-european-cricket-league-two-player-hug-each-other-and-take-a-catch-in-cricketwhat-a-catch-in-european-cricket-league-two-player-hug-each-other-and-take-a-catch-in-cricket

इस मैच में पाक आई केयर बाडालोना ने पहले बल्लेबाजी की।

    Loading

    नयी दिल्ली, क्रिकेट (Cricket) के मैदान में अक्सर हैरतअंगेज कैच देखने को मिलते है। लेकिन, एक मैच के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख आपको भी आपकी आँखों पर यकीन नहीं होगा। दरअसल, यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) में खेले गए फाइनल मैच में काफी अतरंगी तरीके से कैच लपकते हुए देखा दिया। 

    अक्सर आपने देखा होगा कि जब 2 खिलाड़ी एक साथ कैच लपकने की कोशिश करते है। तब अक्सर उनके बीच टक्कर हो जाती है और कैच छूट जाती है। लेकिन, इस फाइनल मैच में खिलाड़ियों का तालमेल देखने को मिला। 

    यूरोपियन क्रिकेट लीग (European Cricket League) के फाइनल मैच में पंजाब लायंस निकोसिया (Punjab Lions Nicosia) और पाक आई केयर बाडालोना (Pak I Care Badalona) की टीम आमने सामने थी। इस मैच में पाक आई केयर बाडालोना ने पहले बल्लेबाजी की। पाक आई केयर बाडालोनाकी पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अनोखा नज़ारा देखने को मिला। मैच के दौरान मैदान में दो खिलाड़ियों के गले लगकर कैच पकड़ने वाला नजारा देखने को मिला। 

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by European Cricket (@europeancricket)

    पाक आई केयर बाडालोना (Pak I Care Badalona) की तरफ से सिकंदर अली बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, पंजाब लायंस निकोसिया की ओर से सुशील कुमार गेंदबाजी कर रहे  थे। उनकी बॉल पर सिकंदर अली ने शॉट मारा। इस बॉल को लपकने के लिए दो फील्डर दौड़े। इसी दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसी टक्कर हुई, जिसे देखने का बाद सबको लग रहा है कि, यह दोनों खिलाड़ी गले मिल रहे है। हालांकि, इस गले मिलन के साथ अच्छी बात ये हुई कि कैच पकड़ा गया। 

    पाक आई केयर बाडालोना (Pak I Care Badalona) के बल्लेबाज सिकंदर अली 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 10-10 ओवर के इस मैच में    पाक आई केयर बाडालोना ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 93 रन बनाए। वहीं, इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी पंजाब लायंस निकोसिया के शुरुआत के 3 ओवर में ही 5 विकेट गिर गए थे। मैच में थोड़ी खलल पड़ी, जिसके बाद इसका नतीजा डकवर्थ लुइस से निकाला गया। जिसके चलते पंजाब लायंस यह मैच 14 रन से हार गया।