Multan Sultan

Loading

-विनय कुमार

PSL 2023 में पिछले शनिवार, 11 मार्च को मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Multan Sultans vs Quetta Gladiators) के बीच एक मुकाबला हुआ। इस मैच में  मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली टीम Multan Sultans ने 262 रन बनाए थे और क्वेटा गैल्डिएटर्स को जीत के लिए 20 ओवर में 263 रनों का टारगेट दिया था।

मोहम्मद नवाज़ की कप्तानी वाली टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने टारगेट को चेज़ करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया आउट 253 रन बनाए। भले ही टीम जीत नहीं पाई, लेकिन, बेहतरीन खेल देखने मिला। T20 Cricket के इतिहास में एक मैच में इतने रन कभी नहीं बने थे। इस मैच में  दोनों टीमों के स्कोर मिलाकर कुल 515 रन बने। मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने T20 Cricket में एक नई मिसाल कायम कर दी।

गौरतलब है कि T20I Cricket साल 2019 में अफगानिस्तान ने इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। अफ़ग़ानिस्तान ने  आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 20 ओवर में 278 रन बनाकर एक मिसाल कायम की थी। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 194 रन ही चेज़ करते हुए बना पाई थी। किसी एक मैच में दोनों टीम के स्कोर मिलाकर कभी भी 500 रनों का आंकड़ा पार नहीं हुआ था, जो बीते शनिवार PSL 2023 में दर्ज़ हुआ। किसी T20I Cricket Match की एक पारी की बल्लेबाज़ी में अफ़ग़ानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जो ऑस्ट्रेलिया ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, लेकिन चेज़ करने वाली श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 178 रन है बना पाई थी। और, दोनों के स्कोर को जोड़ने पर 500 रन का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ था।