new-zealand-many-times-break-hearts-of-indian-fans-cricket-hockey-world-cup-team-india-fih-wc-ind-vs-nz

    Loading

    नई दिल्ली: हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) से भारतीय टीम (Team India) बाहर हो चुकी है। 22 जनवरी को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मैच खेला गया। इस मैच में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों शूटआउट में 4-5 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच हारने के साथ ही भारतीय टीम का वर्ल्ड कप का सफर ख़त्म हो गया। 

    बता दें कि, साल 1975 में भारत ने आखिरी एवं इकलौती बार हॉकी वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। सिर्फ हॉकी ही नहीं, न्यूजीलैंड ने भारत को क्रिकेट में भी कई बार मात दी है। 

    साल 2019 में इंग्लैंड में खेले गए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। सेमीफाइनल का मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। मैनचेस्टर में खेले गए उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर भारतीय फैंस का दिल तोड़ा था। वह मैच पूर्व कप्तान एमएस धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ था।

    आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले सीजन का फ़ाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था। यह मैच कीवी टीम ने 8 विकेट से जीतकर भारत को करारी शिकस्त दी थी। साल 2021 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को 249 रनों पर आउट कर दिया। हालांकि भारत अपनी दूसरी पारी में केवल 170 रनों पर आउट हो गया जिसके चलते न्यूजीलैंड को 139 रनों का आसान टारगेट मिला था।

    साल 2000 के आईसीसी नॉकआउट फाइनल में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। इस मैच में भारतीय टीम की कमान सौरव गांगुली की हाथ में थी। नैरोबी में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में छह विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पांच विकेट पर 132 रन बनाकर एक समय परेशानी में थी। लेकिन, ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने नाबाद 102 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चार विकेट और दो गेंद बाकी रहते जीत दिला दी।

    आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को एक बार फिर न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त मिली थी। न्यूजीलैंड ने भारत का सेमीफाइनल में जगह बनाने का सपना तोड़ दिया था। दुबई में खेले गए उस मैच में भारतीय टीम 20 ओवर्स में सात विकेट पर 110 रन ही बना पाई थी। जवाब में कीवी टीम ने 14।3 ओवरों में निर्धारित टारगेट हासिल कर लिया था। उससे पहले 2016 और 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भी न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था। यही नहीं 1975, 1979, 1992 और 1999 के वनडेे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हार गई थी।

    हॉकी के मुकाबले की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह सातवां मैच था। इससे पहले भारत ने तीन और कीवी टीम ने दो मुकाबले जीते। इस दौरान न्यूजीलैंड ने 1986 और 2002 के वर्ल्ड कप में भारत को 2-1 के अंतर से हराया था। वहीं, भारत ने 1998 के वर्ल्ड कप में दो और 1982 के वर्ल्ड कप में कीवियों के खिलाफ एक मौके पर जीत हासिल करने में सफल रही। जबकि 1973 के विश्व कप में दोनों टीमों का मैच 1-1 से बराबर रहा था।