Avani Lekhara

    Loading

    शैटॉरौक्स. टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा (Avani Lekhara) ने फ्रांस (France) के शैटॉरौक्स (Châteauroux) में चल रहे पैरा शूटिंग विश्व कप 2022 (Para Shooting World Cup 2022) के दौरान R8- महिलाओं की 50 मीटर 3P SH1 स्पर्धा में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतकर एक बार फिर अपनी योग्यता साबित की है। उन्होंने 458.3 का स्कोर हासिल कर मेडल जीता। विश्व कप में यह उनका दूसरा गोल्ड है।

    गौरतलब है कि R8 कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड स्लोवाकिया की अनुभवी वेरोनिका वाडोविकोवा का है, जिसे आज 20 साल की इस खिलाड़ी ने मात दी। वाडोविकोवा 456.6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। वहीं, तीसरे स्थान पर स्वीडिश ओलंपिक एथलीट अन्ना नॉर्मन ने हासिल किया, जिन्होंने ब्रॉन्ज़ जीतने के लिए 441.9 अंक हासिल किए।

    ऐतिहासिक जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया जारी करते हुए, अवनि लेखरा ने कहा कि वह इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकतीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “बहुत भावुक हूं क्योंकि मैं इस विश्वकप का दूसरा स्वर्ण पदक 50M 3P इवेंट में 458.3 के स्कोर के साथ घर ले आया हूं। इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती!”

    इससे 3 दिन पहले, अवनि लेखरा ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक में एक स्थान हासिल करने के लिए अपना ही 249.6 का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने पैरा शूटिंग विश्व कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता। लेखरा के बाद पोलैंड की एमिलिया बाबस्का ने 247.6 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता। वहीं, स्वीडन की अन्ना नॉर्मन ने 225.6 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।