
नई दिल्ली: अमेरिका की मशहूर ओलंपिक खिलाड़ी और कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीत चुकीं लोलो जोन्स (Lolo Jones) अपने एक पोस्ट के कारण सुर्ख़ियों में आ गई है। हाल ही में लोलो जोन्स (Lolo Jones) सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट (Emotional Post) शेयर की है। लोलो ने अपने इस पोस्ट में शादी से पहले सेक्स (Sex) नहीं करने के फैसला किया है। उनके इस फैसले को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया कि एक पुरुष से 8 महीने तक बात करने के बाद उन्होंने उसे ब्लॉक करने का फैसला किया है।
लोगों के कमेंट्स और रिलेशनशिप से परेशान होकर लोलो जोन्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि, उनके एक फैसले के कारण लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल,लोलो ने फैसला किया है कि वह शादी के बाद ही सेक्स करेंगी।
लोलो जोन्स (Lolo Jones) ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए अपने पोस्ट में लिखा, ‘आज मैंने उस लड़के को ब्लॉक कर दिया, जिससे पिछले 8 महीने से मैं बात कर रही थी। मैं उसे और ज्यादा झेल नहीं सकती थी। वह मुझे बहुत सारे मिक्स्ड सिग्नल देता है। वह शादी और बच्चों की बात करता है लेकिन वह मुझे फ्रेंड जोन में रखता है। मुझसे मिलने के लिए वह कभी समय नहीं निकलता है। मेरा दिल बहुत भारी है।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा- ‘मैं अपनी डेटिंग लाइफ से बहुत परेशान हूं। मैं भगवान से लगातार प्रार्थना कर एक अच्छे लड़के की मांग कर रही हूं। मैं सालों से रोते हुए भी भगवान से एक अच्छे पति की मांग कर रही हूं।’
जोन्स (Lolo Jones) ने आगे बताया- ‘मैंने भगवान से यह भी प्रे किया है कि अगर वह नहीं चाहते हैं कि मैं शादी करूं, तो मेरे अंदर से उसकी चाह भी खत्म कर दें। लेकिन जैसे ही साल दर साल बीतते जा रहा है। मेरे अंदर शादी की चाह बढ़ती जा रही है। मैं चाहती हूं कि मेरी भी फैमली हो। और मेरा दिल टूटते रहता है।’
जोन्स ने आगे कहा- ‘पुरुष मुझे छेड़ते रहते हैं कि क्योंकि मैं शादी से पहले सेक्स नहीं करने वाली। लड़के मुझे डायरेक्ट मैसेज में लिखते हैं कि मैं बूढ़ी हो रही हूं। इसलिए मैं रो रही हूं। भगवान आप कहां हैं? मेरी भगवान से यही मांग है कि वह मेरे दिल की चाहत को पूरी करें। आप ही कहते हैं कि एक से भले दो।’