Para Asian Games will be organized next year, competitions will start from this day

    Loading

    नयी दिल्ली: चीन में कोविड-19 महामारी (Corona Virus) से जुड़ी चिंताओं के कारण स्थगित हुए पैरा एशियाई खेलों (Asian Para Games) का आयोजन अगले साल हांगझू (Hangzhou) में 22 से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन इस साल हांगझू मे नौ से 15 अक्टूबर तक होना था लेकिन चीन में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण मई में इसे निलंबित कर दिया गया।

    एशियाई पैरालंपिक समिति (APC) और हांगझू एशियाई पैरा खेल आयोजन समिति (एचएपीजीओसी) ने बयान में कहा, ‘‘हांगझू में चौथे एशियाई पैरा खेल जो मूल कार्यक्रम के अनुसार इस साल होने थे, अब 22 से 28 अक्टूबर 2023 तक होंगे।” बयान में कहा गया, ‘‘एचएपीजीओसी, चीन की राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति, एपीसी और अन्य हितधारकों के बीच चर्चा के बाद नई तारीखों पर फैसला किया गया।”

    एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने जलाई में एशियाई खेलों की नई तारीखों की घोषणा की थी जो अब 23 सितंबर से आठ अक्टूबर 2023 तक होंगे। चीन दूसरी बार एशियाई पैरा खेलों की मेजबानी करेगा। इससे पहले वह 2010 में ग्वांग्झू में इन खेलों की सफल मेजबानी कर चुका है।