Shooters Ganemat Sekhon and Gurjot Singh get permission to train in Italy

Loading

नयी दिल्ली: खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक प्रकोष्ठ (MOC) ने निशानेबाज गनेमत सेखों (Ganemat Sekhon) और गुरजोत सिंह (Gurjot Singh) को अपने विदेशी कोच क्रमश: पिएरो गेंगा और एन्नियो फाल्को की देखरेख में इटली में प्रशिक्षण लेने की मंजूरी दे दी है।

हाल में काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतने वाली गनेमत वर्तमान में देश की नंबर एक महिला स्कीट निशानेबाज है।

वह इटली (Italy) के बारी में 11 दिन का प्रशिक्षण लेंगी। गुरजोत इटली के ही कापुआ में 10 दिन तक अभ्यास करेंगे। यह दोनों निशानेबाज लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम (टॉप्स) में शामिल हैं। वे आगामी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की तैयारियों के सिलसिले में इटली में अभ्यास करेंगे।(एजेंसी)