IED in Bijapur, Chhattisgarh
ANI Photo

बीजापुर. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर जिले में अवापल्ली-बासागुड़ा मार्ग पर फॉक्सहोल तंत्र के माध्यम से नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (IED) का पता लगाया और उसे निष्क्रिय कर दिया।

नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से बासागुड़ा मार्ग पर 25-25 किलों के आईईडी प्लांट किया था। हालांकि, समय रहते ही सुरक्षाबलों ने इसका पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया।

गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले में पिछले महीने बारूदी सुरंग विस्फोट में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उनके साथ एक निजी वाहन चालक की भी मौत हो गई थी। इस हमले में कुल 11 लोगों की जान गई थी। जबकि कुछ जवान घायल हुए थे। शहीद पुलिसकर्मियों में से पांच नक्सलवाद छोड़ने के बाद पुलिस बल में शामिल हुए थे।