accident
File Photo

    Loading

    जशपुर: छत्तीसगढ़ के जसपुर में बड़ा हादसा हुआ है। जहां दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों पर तेज रफ़्तार में चल रही कार ने कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 16 लोग घायल हो चुके हैं। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

    जशपुर जिले के पत्थलगांव हिट एंड रन मामले में नगर के युवा गौरव अग्रवाल की मौत के बाद शहर में जमकर आक्रोश है मिली जानकारी के अनुसार कार में गंजा भरा हुआ थी वहीं इस कार ने लोगों को कुचलते हुए फरार हो गई पत्थलगांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.. मृतक के शव को इंदिरा चौक पर रखकर लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं वहीँ ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की मांग पर नागरिक अड़े हुए हैं 

    सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल

    दशहरे के दिन बच बाजार हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं नागरिकों की मांग है कि घायलों को 10-10 लाख मुआवजा और मृतक को 5 करोड़ का मुआवजा तत्काल दिया जाए। नगरवासी उक्त घटना को लेकर खासे आक्रोशित हैं। वहीं जिले के एसपी और जिलाधिकारी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे है।