
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की शनिवार को अमृतसर कोर्ट (Amritsar Court) में पेशी हुई। हालंकि अदालत से उन्हें को राहत नहीं मिली। संजय सिंह ने कहा कि अदालत से न्याय की पूरी उम्मीद।
अगली तारीख 16 दिसंबर
सांसद संजय सिंह ने कहा कि कोर्ट से न्याय की पूरी उम्मीद है अगली तारीख 16 दिसंबर है। जेल में बंद AAP सांसद संजय सिंह को आज पंजाब की अमृतसर कोर्ट में लाया गया। उन्हें शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया द्वारा दायर मानहानि मामले के सिलसिले में अदालत में पेश किया गया।
#WATCH पंजाब: AAP सांसद संजय सिंह अमृतसर कोर्ट से रवाना हुए।
उन्होंने कहा, “कोर्ट से न्याय की पूरी उम्मीद है अगली तारीख 16 दिसंबर है।” https://t.co/IJQQGMBlbA pic.twitter.com/ryoTFutOsf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2023
फ़र्ज़ी मुक़दमे से नहीं डरता
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी की तानाशाही के ख़िलाफ़ जंग जारी रहेगी। मैं किसी जेल, फ़र्ज़ी मुक़दमे से नहीं डरता। बता दें कि आम आदमी पार्टी के तीन नेता जेल में बंद है। संजय सिंह के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन जेल में बंद हैं।