Delhi metro
Delhi metro File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर शनिवार सुबह तकनीकी कारणों से सेवाएं बाधित हुईं जिससे लगभग दो घंटे तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अभी तक विलंब के कारणों का ब्योरा नहीं दिया है।  

    वायलेट लाइन दिल्ली के कश्मीरी गेट और हरियाणा के बल्लभगढ़ को जोड़ती है। डीएमआरसी ने सुबह लगभग साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, ‘‘वायलेट लाइन की सूचना। कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच सेवा में विलंब। अन्य सभी लाइन पर सेवा सामान्य।” यह एक सप्ताह में तीसरी बार है जब किसी समस्या की वजह से मेट्रो का पूरा गलियारा बाधित हुआ।  

    मेट्रो से नियमित तौर पर यात्रा करने वाले अधिकतर लोगों ने ट्विटर पर कहा कि उन्हें काफी समय तक ट्रेन के लिए इंतजार करना पड़ा। पूर्वाह्न साढ़े दस बजे डीएमआरसी की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि वायलेट लाइन पर सेवाएं बहाल हो गई हैं। (एजेंसी)