Kovid center of Chandvad hospital closed, treatment of all diseases started

    Loading

    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi COVID Restrictions) में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण हालात चिंताजनक हैं। इन सब के बीच दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक हुई है। जिसमें कोरोना को लेकर मौजूदा हालात सहित कई चीजों पर चर्चा हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि नई पाबंदियां दिल्ली में लगाई जा सकती है। 

    ज्ञात हो कि दिल्ली में ई दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई है। इस बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, चीफ सेक्रेटरी, डॉ बीके पाल, डॉक्टर गुलेरिया और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों सहित कई विभागों के अफसरों ने हिस्सा लिया है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि दिल्ली में पाबंदियां कड़ी की जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसत, रेस्टोरेंट में बैठकर खाने पर रोक लगाई जा सकती है। लेकिन इस दौरान टेक अवे की सुविधा चालु रहेगी। 

    वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित पुलिस विभाग के लगभग 1,000 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। सभी पॉजिटिव पुलिस कर्मी क्वारंटीन में हैं। कोरोना तांडव के कारण लोगों को होम आइसोलेशन में कैसे सुविधा दी जाए इसे लेकर भी चर्चा हुई है।