file- photo
file- photo

    Loading

    नई दिल्ली: दक्षिण जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल (Indian Public School) में बम होने के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ है। वहां बम निरोधक दस्ता (Bomb disposal squad) भेजा गया है। इसकी पुष्टि और जांच की जा रही है। फिलहाल बम मिलने की सूचना पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के साथ कई जांच एजेंसियां भी मौके पर पहुंचीं हैं। 

    दिल्ली पुलिस के अनुसार स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया जिसने तुरंत कार्रवाई की। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड समेत डिफेंस कॉलोनी थाने का अमला मौके पर पहुंचा। स्कूल को खाली करा लिया गया और सघन तलाशी ली गई। लेकिन कोई बम नहीं मिला। साइबर टीम द्वारा ईमेल का भी सत्यापन किया जा रहा है। 

    दिल्ली पुलिस से मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक मेल आया जिसमें बताया कि दिल्ली के साऊथ डिस्ट्रिक स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखा हुआ है। इसके बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड समेत डिफेंस कॉलोनी थाने का अमला मौके पर पहुंचा। स्कूल को खाली करा लिया गया और सघन तलाशी ली गई। लेकिन कोई बम नहीं मिला।