ahamdabad

Loading

नई दिल्ली/अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) से मिल रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां की राजधानी अहमदाबाद (Ahamdabad) के एक अस्पताल में भयंकर आग लगने की खबर सामने आ रही हैं। हालांकि राहत की बात ये रही कि, इस अस्पताल में इलाज करा रहे 100 मरिजिन को बचा लिया गया है। 

दरअसल गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया। 

मामले पर साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, रवुवार सुबह साढ़े चार बजे राजस्थान हॉस्पिटल के बेसमेंट में आग लग गई।

घटना बाबत पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया, “दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है।” उन्होंने कहा, “करीब सौ मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है।” बताया गया कि अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है।