Youth dies due to electric shock
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोमवार को एक मंदिर के टीन शेड पर बिजली का तार गिरने से 50 लोगों ने करंट लगने की शिकायत की। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर देवतालाब के एक मंदिर में हुई।   

मंनगवा के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) कृपाशंकर द्विवेदी ने बताया कि आज दिन में मंदिर के टीन शेड पर बिजली का तार गिरने से कम से कम 50 श्रद्धालुओं ने करंट लगने की शिकायत की।     

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बीएल मिश्रा ने बताया कि 10 लोगों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय भेजा गया, जबकि कुछ का इलाज नईगढ़ी और मऊगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया।  उन्होंने कहा कि सभी की हालत खतरे से बाहर है। (एजेंसी)