Arrest
Representative Photo

    Loading

     बैतूल/मध्य प्रदेश: इंदौर पुलिस और आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पांच करोड़ रुपये कीमत की मादक पदार्थ मेथाडोन रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।  बैतूल बाजार पुलिस थाने के निरीक्षक एबी मर्सकोले ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को बैतूल – नागपुर राजमार्ग पर मादक पदार्थ की खेप होने की सूचना पर एक ट्रक को तलाशी के लिए रोका गया।

    उन्होंने बताया कि पुलिस ने तलाशी में ट्रक के केबिन से पांच करोड़ रुपये मूल्य का पांच किलोग्राम मेथाडोन बरामद किया। पुलिस ने ट्रक में सवार मंदसौर निवासी आसिफ मोहम्मद और शाहनवाज को इस संबंध में गिरफ्तार किया है।

    अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने दावा किया कि वह सिर्फ मालवाहक थे और असम से यह खेप लेकर मंदसौर जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे जांच जारी है। (एजेंसी )