maharashtra corona
Representative Photo

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में कोविड-19 (Covid-19) के 112 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,69,871 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए। इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 11,588 है।

    जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,38,670 हो गई और मृतक संख्या 3,301 है। 

    वहीं सोमवार को भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,306 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,41,561 हो गई। वहीं, संक्रमण से 211 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,537 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 98,416 हो गई है।