
ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,08,402 हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ये नए मामले गुरुवार को सामने आए। इस दौरान जिले में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 11,877 हो गयी।
ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,63,402 हो गए हैं और मृतक संख्या 3,392 है।
वहीं राज्य भर में अब लगातार कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 467 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और वायरस की चपेट में आए 12 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 1,144 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। गौरतलब है कि राज्य में पिछली बार 1 अप्रैल 2020 को कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के 234 नए मामले ही सामने आए हैं।
वहीं मुंबई में भी अब हालात लगातार सुधर रहे हैं। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, शहर में बीते 24 घंटों में 80 नए कोरोना मरीज मिले हैं। तो वहीं 118 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। इस बीच किसी भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है।