आदर्श सामने रख कर अपने लक्ष्य को हासिल करें युवा पीढ़ी

Loading

– एड.शिवाजीराव काकडे का प्रतिपादन

अहमदनगर. पाथर्डी तहसील के पारेवाडी जैसा छोटा गांव होने के बावजूद संतोष आठरे की जिद्द और मेहनत के बल पर उनका तहसीलदार के पद चयन हुआ है. आज की स्पर्धा के गतिमान युग में युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के पीछे न भागते हुए संतोष आठरे जैसे युवकों का आदर्श सामने रखकर अपना ध्येय हासिल करने के लिए प्रयास करना जरुरी है. ऐसा प्रतिपादन वरिष्ठ नेता एड.शिवाजीराव काकडे ने किया.

पाथर्डी तहसील के पारेवाडी गांव के संतोष आठरे के तहसीलदार पद पर चयनित होने के मद्देनजर शेवगांव में जनशक्ति विकास आघाडी की ओर से आयोजित सत्कार के दौरान एड.काकडे बोल रहे थे. जिला परिषद सदस्या हर्षदा काकडे, संध्या आठरे, पिंटू भाल सिंह, सुनील काकडे, रविंद्र कुटे, राजेंद्र फलके,पूर्व सरपंच सुरेश चौधरी आदि उपस्थित थे.

मेहनती और सफल युवकों का आदर्श सामने रखें

एड.शिवाजीराव काकडे ने कहा कि अपने तहसील के लोग जिद्द, मेहनत के आधार पर बडे़ होने से अभिमान के साथ तहसील के युवकों को प्रेरणा मिलती है.इसी कारण युवकों को संतोष आठरे जैसे मेहनती और सफल युवकों का आदर्श सामने रखना चाहिए.