
अमरावती. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव भले ही कम हो गया है. लेकिन विगत डेढ वर्षों में कोरोना ने संभाग में 5 हजार 500 लोगों की जान ली है. संभागीय आयुक्तालय से रविवार को प्राप्त डेली रिपोर्ट के अनुसार इन पांच जिलों में सर्वाधिक 1786 मौतें यवतमाल जिले में हुई है. जबकि संभागीय मुख्यालय अमरावती जिले में 1541, अकोला में 1121, बुलढाणा में 653 तथा वाशिम जिले में 399 लोग महामारी का शिकार हुए है.
3.53 लाख संक्रमित
संभाग में 3 लाख 53 हजार 759 लोग कोरोना की चपेट में आए है. हालांकि 3 लाख 46 हजार 395 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है. शेष 1864 एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न सरकार और निजी अस्पतालों के साथ होम आइसोलेशन में हो रहा है.
सर्वाधिक संक्रमित मुख्यालय में
संभाग में कोरोना का असर मुख्यालय अमरावती जिले में देखने मिला है. यहां 95 हजार 597 पाजिटिव पाए गए, जिनमें 93 हजार 124 को डिस्चार्ज मिला है. उसी प्रकार अकोला जिले में 57 हजार 909 पाजिटिव, 56 हजार 206 डिस्चार्ज, बुलढाणा में 86 हजार 275 पाजिटिव, 85 हजार 488 डिस्चार्ज, वाशिम में 41 हजार 342 पाजिटिव, 40 हजार 809 डिस्चार्ज, यवतमाल जिले में 72 हजार 636 पाजिटिव पाए गए, इनमें 70 हजार 786 डिस्चार्ज हुए.
संभाग में कोरोना की अब तक की स्थिति
जिला संक्रमित स्वस्थ मरीज मौतें
अमरावती 95597 93124 1541
अकोला 57909 56206 1121
बुलढाणा 86275 85488 653
वाशिम 41342 40809 399
यवतमाल 72636 70768 1786
कुल 353759 346395 5500