Case Registered
File Photo

Loading

अकोला. पुराना शहर थाना क्षेत्र में दिन के कर्फ्यू के दौरान महिलाओं ने आदेश का उल्लंघन करते हुए मार्च निकाला. लिहाजा पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ग्रामीण विकास मंत्री गिरीश महाजन ने संवेदनशील इलाके का निरीक्षण किया था.

उस समय एक गुट ने हरिहरपेठ की तरफ वाली गली में चारदीवारी बनाने की मांग की थी. उसके बाद जिलाधिकारी नीमा अरोरा ने उस जगह पर दीवार बनाने का आदेश दिया था. इसी के अनुसार जब मनपा की ओर से दीवार निर्माण की गतिविधियां शुरू हुईं तो दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब दोनों गुटों की महिलाओं की भारी भीड़ एकत्र हो गई और दीवार निर्माण का विरोध किया.

इस मौके पर दोनों गुटों के महिला व पुरुषों के खिलाफ कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. लिहाजा शहर के बाजार में भीड़ पर लगी रोक हटा ली गई है. लेकिन पुराने शहर में रात का कर्फ्यू अब भी बरकरार है.