Vaccination

    Loading

    अकोला. अमरावती संभाग के पांच जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन एक करोड़ के मील के पत्थर पर पहुंचा गया है. वैक्सीनेशन में अमरावती, बुलढाना और यवतमाल यह तीन जिले अग्रणी है. इसी तरह अकोला और वाशिम अभी भी पीछे है. 6 दिसंबर 2021 की शाम तक सभी पांच जिलों के 1 करोड़ 15 हजार 651 नागरिक वैक्सीनेशन से लाभान्वित हो चुके हैं. अभी भी 14 लाख से ज्यादा वैक्सीन बाकी होने की जानकारी स्वास्थ्य उप संचालक कार्यालय ने सरकार को भेजी ताजा रिपोर्ट में दी गयी है. 

    अमरावती संभाग में कोरोना वैक्सीनेशन जोरों पर है और इस वैक्सीनेशन से अब तक 1.15 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं. वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से अब तक अमरावती संभाग को कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीकों की 1 करोड़ 14 लाख 48 हजार 270 डोज मिल चुके हैं. जिसमें से अकेले अमरावती जिले को सर्वाधिक 28 लाख 25 हजार 220 डोज मिले हैं.

    इसके बाद बुलढाना जिले को 27 लाख 91 हजार 940 डोज और यवतमाल जिले को 27 लाख 45 हजार 260 डोज मिले हैं. अकोला जिले को 16 लाख 92 हजार 180 मिले जबकि वाशिम जिले को सबसे कम 13 लाख 53 हजार 670 डोज ही मिले हैं. इसमें कोवैक्सीन की तुलना में अधिक कोविशील्ड टीके अधिक हैं, यह जानकारी स्वास्थ्य उप संचालक कार्यालय के वरिष्ठ औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले ने बातचीत के दौरान दी है. 

    विभाग में वैक्सीन का वितरण इस प्रकार रहा

    ——————————————-

    जिला कोविशील्ड कोवैक्सीन कुल

    ——————————————-

    अमरावती 2255230 569990 2825220

    बुलढाना 1995260 796680 2791940

    यवतमाल 2238590 506670 2745260

    अकोला 1413250 278930 1692180

    वाशिम 715050 638620 1353670 

    ——————————————-

    पहला और दूसरा डोज लेनेवालों का प्रतिशत

    ——————————————-

    जिला पहला डोज दूसरा डोज प्रतिशत

    ——————————————-

    अमरावती 1745514 791491 74.98

    बुलढाना 1580807 770898 72.79

    यवतमाल 1603970 774819 70.48

    अकोला 1052266 487633 71.85

    वाशिम 749287 458966 74.31

    ——————————————-

    कुल 6731844 3283807 72.79

    ——————————————-