School Re-open

    Loading

    अकोला. पिछले दो साल से स्कूल बंद है, जिससे छात्रों को भारी नुकसान हो रहा है. इस बीच शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा इस घोषणा के बाद कि सोमवार 24 जनवरी से स्कूल की घंटी बजेगी, छात्रों और शिक्षा के क्षेत्र में एक नई चेतना पैदा हुई है. इस बीच अकोला, बुलडाना और वाशिम जिलों में शिक्षा विभाग स्कूल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार होने की जानकारी सूत्रों से मिली है. 

    इसके पहले नवंबर में शुरू हुए स्कूल दूसरे ही महीने में कोरोना के बढ़ते प्रसार और फिर ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए बंद कर दिए गए थे. इस बीच, शहर में ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली शुरू होने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र शिक्षा से वंचित हो रहे हैं. इससे स्कूल पर निर्भर अर्थव्यवस्था ठप हो गई थी. इस दौरान विभिन्न संगठनों की ओर से स्कूल शुरू करने को लेकर आंदोलन किए गए थे.

    जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को निवेदन प्रस्तुत किए गए थे. इसे संज्ञान में लेते हुए सरकार को स्थिति की समीक्षा कर स्कूल शुरू करने का फैसला लेना पड़ा है. जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षा विभाग स्थानीय स्तर पर स्कूल शुरू करने की योजना बना रहा है.

    अभी तक कोई सर्कुलर प्राप्त नहीं हुआ

    हमे मीडिया से पता चला हैं कि 24 जनवरी से स्कूल शुरू हो रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई सर्कुलर नहीं मिला है. सर्कुलर मिलते ही शिक्षणाधिकारी के मार्गदर्शन में सरकार और प्रशासन के आदेशानुसार कार्यान्वयन किया जाएगा. -दिलीप तायड़े, उप शिक्षणाधिकारी

    स्कूल शुरू करने की हमारी तैयारी

    हम सरकार के आदेश के अनुसार स्कूल शुरू करने के लिए तैयार हैं. वर्तमान में हम 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए सामान्य परीक्षा ले रहे हैं. स्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी कर रहा है. इसलिए स्कूल शुरू करने का सरकारी आदेश हो तो कोई बात नहीं है. कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूल शुरु किए जाएंगे. -माधव मुंशी, प्राचार्य, न्यू इंग्लिश हायस्कूल

    स्कूल शुरू करने का निर्णय स्वागत योग्य

    पता चला है कि सरकार ने स्कूल को फिर से खोलने का फैसला किया है. इसलिए इस निर्णय का स्वागत है. क्योंकि छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से थक चुके हैं. दो साल बाद स्कूल फिर से खुल गए थे, लेकिन जैसे-जैसे कोविड का प्रसार बढ़ता गया, वैसेही स्कूल बंद हो गए. लेकिन अब छात्रों को ठीक तरह से शिक्षा प्राप्त हो ऐसी अपेक्षा है. -अजय लहरिया, पालक