उप सरपंच के साथ तीन एसीबी की गिरफ्त में, घरकुल किश्त का धनादेश निकालकर देने के लिए मांगी रिश्वत

    Loading

    अकोला. घरकुल के निर्माणकार्य के लिए तीसरी किश्त का धनादेश निकालने के लिए 3,000 रू. रिश्वत की मांग की गई. 2,500 रू. की रिश्वत लेते हुए ग्राम खडकी टाकली के उप सरपंच के साथ तीन लोगों को एसीबी ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई मंगलवार की देर रात की गई. आरोपियों में उप सरपंच दिलीप सदांशिव (52) निवासी खडकी टाकली, ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता अमित शिरसाट, (26) निवासी आगर, पंचायत समिति घरकुल विभाग लिपिक सुधीर मनतकार (35) व रोजगार सेवक योगेश शिरसाट (29) निवासी अमानतपुर सुकोडा का समावेश है. 

    खेत मजदूर होनेवाले शिकायतकर्ता का प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मंजूर घरकुल का जिओ टैगिंग कर तीसरी किश्त का धनादेश निकालने के लिए शिकायतकर्ता को अमित शिरसाट ने 3,000 रू. की रिश्वत मांगी. 2,500 रू. की रिश्वत ली. तथा अन्य आरोपियों ने उसे समर्थन दिया. इस प्रकरण में दिलीप सदांशिव, अमित शिरसाट व योगेश शिरसाट को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई पुलिस उप अधीक्षक शरद मेमाने, अन्वर खान, संतोष दहिहंडे आदि ने की.