विकासकार्यों के फिडबैक हेतु, मनपा द्वारा वेबसाइट कार्यान्वित

    Loading

    अकोला. मनपा आयुक्त नीमा अरोरा के आदेश पर मनपा ने सरकार द्वारा प्राप्त विविध निधियों से अकोला मनपा क्षेत्र में शुरू विविध विकास कार्यों के संदर्भ में अकोला मनपा ने शहर के नागरिकों से स्टार रेटिंग में एक बटन के क्लिक पर फीडबैक देने के साथ-साथ उन्हें काम की गुणवत्ता के बारे में सूचित करने के लिए एक ऑनलाइन वेबसाइट लॉन्च की है.

    मनपा को सरकार की ओर से प्राप्त निधि जैसे नगरोत्‍थान महाअभियान, पीछड़ावर्गीय क्षेत्र के लिए अन्नाभाउ साठे नागरी बस्‍ती सुधार योजना, 15वें वित्‍त आयोग की निधि, सांसद निधि, विधायक निधि, विशेष रास्‍ता अनुदान निधि सहित मनपा फंड व अन्य निधि के अंतर्गत मनपा क्षत्र में विविध विकास कार्य किए जाते हैं.

    जिसमें रास्तों की दुरूस्ती, नाले, कलवर्ट, ढापे, पथदीप की व्यवस्था, बिजली के पोल, ईमारतें, शौचालय के कार्य किए जाते हैं. इस संदर्भ में अभिप्राय के लिए मनपा द्वारा htpps://www.amcgis.com यह वेबसाइट शुरू की गयी है. शहर के नागरिकों से इस वेबसाइट पर जाकर अपने अभिप्राय देने की अपील मनपा की ओर से की गयी है.