APMC meeting canceled due to lack of quorum, 11 members refuse

Loading

अमरावती. जिले की अमरावती समेत 12 कृषि उपज मंडी के आगामी 28 व 30 अप्रैल को होने जा रहे है. 27 मार्च से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के 3 अप्रैल को अंतिम दिन तक 12 उपज मंडी में कुल 1700 से अधिक नामांकन उठाए गए, जबकि 1220 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. अब इन सभी नामांकनों की जांच 5 अप्रैल को होने के बाद 6 अप्रैल को सूची घोषित की जायेगी.

2 चरणों में होगे चुनाव

सहकार प्राधिकरण द्वारा कृषि उपज मंडी के चुनाव 28 व 30 अप्रैल को दो चरणों में करवाए जाने की अधिसूचना जारी करने के बाद 27 मार्च से अमरावती, धामणगांव रेलवे, अंजनगांव, दर्यापुर, वरूड, चांदुर बाजार, मोर्शी, तिवसा, नांदगांव खंडेश्वर, चांदुर रेल्वे, अमरावती और धारणी ऐसे 12 कृषि उपज मंडी में नामांकन उठाने और दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इन सभी 12 उपज मंडी के होनेवाले चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन काफी भीड दिखाई दी. सोमवार को अंतिम दिन तक अचलपुर कृषि उपज मंडी में कुल 306 नामांकन उठाए गये थे, जबकि 106 दाखिल हुए. इसके अलावा अमरावती कृषि उपज मंडी से 298 नामांकन उठाए गए जबकि 221 नामांकन दाखिल हुए.

इसके अलावा चांदुर रेल्वे में 44 नामांकन दाखिल हुए. जबकि यहां ४८ नामांकन उठाए गये थे. तिवसा कृषि उपज मंडी से अंतिम दिन तक 64 नामांकन उठाने के बाद 57 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. इसी तरह चांदुर बाजार में 98 नामांकन उठाए गए और 83 दाखिल किए गए. जबकि दर्यापुर उपज मंडी के चुनाव के लिए 135 नामांकन उठाने के बाद 98 नामांकन दाखिल हुए.

अंतिम दिन रही उम्मीदवारों की भीड़

अंजनगाव सुर्जी कृषि उत्पन्न बाजार समिति के चुनाव के लिए पहले दिन से अंतिम दिन तक 175 नामांकन उठाए गए. जबकि 160 दाखिल हुए. वरूड मंडी के लिए 81 नामांकन उठाने के बाद 54 दाखिल हुए. जबकि मोर्शी मंडी के लिए 161 नामांकन उठाने के बाद 127 नामांकन दाखिल हुए. इसी तरह धारणी कृषि उपज मंडी के लिए होनेवाले चुनाव के लिए कुल 149 नामांकन उठाए गए, जबकि 103 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए. इसी तरह धामणगांव रेलवे से 85 नामांकन दाखिल हुए हैं. नांदगांव खंडेश्वर कृषि उपज मंडी से 137 नामांकन दाखिल करने के बाद 99 नामांकन दाखिल हुए. इस तरह कुल 12 मंडी से 1700 से अधिक नामांकन उठाए जाने के बाद 1220 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए.