File Photo
File Photo

    Loading

    अमरावती. बच्चे भी अब कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को एक छह महीने की बच्ची की मौत के दूसरे दिन बुधवार को फिर काटोल निवासी एक चार साल की बालिका की कोरोना के कारण जान गई. इस तरह जिले में बुधवार को कुल 13 कोरोना मौतें हुई हैं. जिससे अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 739 पर पहुंच गई है. बुधवार को जिले में अब तक के सर्वाधिक 649 नए कोरोना मरीज पाए गए है. जिससे जिले के कुल मरीजों का आंकड़ा अब 53 हजार 963 हो गया है.

    बढ़ गया संक्रमण का डर

    गत 24 घंटों में जिले में कोरोना के 13 मरीजों की मौत हुई है. मरने वालों में शहर के एक 74 वर्षीय पुरुष, वरुड़ के लक्ष्मी नगर निवासी एक 60 वर्षीय पुरुष, अमरावती के सिद्धार्थ नगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष, सुरली निवासी 55 वर्षीय पुरुष, चांदूर रेलवे के मांडवा निवासी 75 वर्षीय महिला, वरुड़ निवासी 60 वर्षीय महिला, काटोल निवासी 94 वर्षीय पुरुष, काटोल निवासी 4 साल की बच्ची दर्यापुर निवासी एक 64 वर्षीय पुरुष, पंजाबराव कालोनी, अमरावती निवासी 72 वर्षीय पुरुष, धामणगांव रेलवे निवासी 54 वर्षीय पुरुष,परतवाड़ा निवासी 74 वर्षीय पुरुष और धारणी के 73 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

    3,740 एक्टिव पेशंट

    जिले में एक्टिव पेशंट की संख्या अब 3 हजार 740 तक पहुंच गई हैं. इनमें से विविध कोविड अस्पतालों में 1 हजार 355 मरीज दाखिल हैं. अमरावती शहर में 896 मरीजों का और ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 489 मरीजों पर होम आयसोलेशन में उपचार जारी है.