
अमरावती. जिले में कोरोना संक्रमण का विस्फोट होने से तेजी से संक्रमित रोगी सामने आ रहे है. गुरुवार को 5 कोरोना रोगियों की मौत हो गई, जबकि 465 नए पाजिटिव मरीज सामने आये, जिससे जिले में अब तक कोरोना से 619 रोगियों की मौत हुई है , जबकि कोरोना पॉजिटिव की संख्या 44 हजार 222 पहुंच गई है.
वहीं इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज पाने वाले मरीजों की संख्या 39 हजार 293 हो गई है. गुरुवार को कोरोना से मृत रोगियों में चांदुर रेलवे निवासी 65 वर्षीय पुरुष, आसेगांव पूर्णा निवासी 80 वर्षीय महिला, अचलपुर के सावरपुरा निवासी 83 वर्षीय पुरुष, गुलीस्ता नगर निवासी 31 वर्षीय पुरुष तथा कारंजा लाड निवासी 81 वर्षीय पुरुष का समावेश है.
जिले में कोरोना की स्थिति
कुल पाजिटिव 465(43 हजार 757)
भरती मरीज 1106
डिस्चार्ज 457(39 हजार 293)
गृह विलगीकरण(मनपा) 1690
गृह विलगीकरण(ग्रामीण) 1514
मृत्यू 5( कुल 619)
एक्टीव मरीज 4310
रिकवरी रेट 88.85
डब्लिंग रेड 32.5
डेथ रेट 1.40
कुल सैम्पल 2 लाख 71 हजार 448