Voter Press

Loading

अमरावती. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी है. इसमें 5 जनवरी 2023 की अंतिम मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 662 थी, अब मतदाताओं की संख्या घटकर 23 लाख 92 हजार 617 हो गई है. मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में, कुछ मतदाताओं के नाम दोहराए गए थे, कुछ फर्जी थे, कुछ मृत लोगों के नाम थे. इन नामों को हटाए जाने से अब मतदाताओं की संख्या 8 हजार 45 से कम हो गयी है.

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता पंजीकरण के संबंध में जानकारी देने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय स्थित राजस्व भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस समय संभागीय आयुक्त एवं मतदाता सूची निरीक्षक डॉ. निधि पांडेय, डॉ. पंजाबराव देशमुख प्रशिक्षण एवं विकास प्रबोधिनी के निदेशक एवं समन्वयक अधिकारी अजय लहाने, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाजी शिंदे, उपविभागीय अधिकारी अनिल भाटकर, उप निर्वाचन तहसीलदार प्रवीण देशमुख आदि उपस्थित थे.

जिले में 2,664 मतदान केंद्र 

5 जनवरी 2023 की अंतिम मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 लाख 38 हजार 044, महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 62 हजार 536 तथा तृतीयपंथी 82, सर्विस मतदाता 3 हजार 289 मिलाकर कुल 24 लाख 662 थी. जबकि 27 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 लाख 33 हजार 378 है. महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 59 हजार 157 है. जबकि तृतीयपंथी 82, सर्विस वोटर 3 हजार 289 मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 23 लाख 92 हजार 617 है. अमरावती जिले में कुल 2 हजार 664 मतदान केंद्र हैं.

संभागीय आयुक्त की मतदान केंद्र को भेंट

मतदाता सूची निरीक्षक एवं संभागीय आयुक्त डा. निधि पांडेय ने जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ कामकाज, स्वीप अभियान, तहसील अनुसार मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्र, मतदान जागरूकता आदि के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद डॉ. पांडे ने बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के सामरा हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र का स्वयं दौरा किया.

148 शिविरों में 5,585 आवेदन जमा

मतदाता पंजीयन के लिए जनजागरूकता एवं शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. अब तक अनुसूचित जाति, जनजाति, विमुक्त घुमंतू जनजाति, सेस्क वर्कर, तृतीय पंथी, दिव्यांग जन मतदाता एवं नये मतदाताओं के लिए 148 शिविर आयोजित किये गये हैं. उसमें 5 हजार 585 फार्म जमा कर मतदाता पंजीकरण किया जा रहा है. कलेक्टर कटियार ने अपील की है कि मतदाता वोटर हेल्प लाइन एप या वोटर्स.ईसीआई. जीओवी.इन और सीईओ.महाराष्ट्र.जीओवी.इन का उपयोग करें या नजदीकी मतदान केंद्र पर बीएलओ के पास जाकर आवेदन पत्र 6 भरें या संबंधित मतदाता पंजीकरण अधिकारी से संपर्क करें.

लोकतंत्र को मजबूत करने करें पंजीयन

लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जिले के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता पंजीकरण के लिए आयोजित विशेष शिविर का सभी को लाभ उठाना चाहिए. नये मतदाता एवं सभी पात्र मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें. 17 एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराना होगा.

– सौरभ कटियार, जिलाधिकारी.

वोटर निहाय संख्या

कैटेगीरी 5 जनवरी 2023 27 अक्टूबर 2023
पुरूष 12,38,044 12,33,378
महिला 11,62,536 11,59,157
तृतीयपंथी 82 82
सर्विस वोटर 3,289 3,289
कुल 24,00,662 23,92,617