RTE Admission
Representative Image

Loading

अमरावती. आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया के तहत वर्ष 2023-24 के लिए  लॉटरी निकालकर 2 हजार 305 विद्यार्थियों की सूची आरटीई पोर्टल पर घोषित की गयी. जिसके बाद अभिभावकों को संदेश भेजकर 25 अप्रैल तक संबंधित शालाओं में प्रवेश निश्चित करने की सूचना दी गई.

जिले में आरटीई अतर्गत आर्थिक दुर्बल व वंचित घटकों में बच्चों को निजी स्कूलों में 25 फिसदी स्थान पर निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शिक्षा विभाग की ओर से चलायी गयी. जिसमें एक से 25 मार्च के दौरान 12 हजार 702 आवेदन प्राप्त हुये. जिसमें से 3 हजार 400 अवैध व 9 हजार 341 प्रवेश अर्जी के माध्यम से ड्रॉ निकाला गया. जिसमें जिले से रिक्त 2 हजार 305 पालकों की लॉटरी निकाली गयी.

समिति करेगी दस्तावेजों की जांच

जिन पालकों के नाम लॉटरी खुली है, उन्हें पहले प्रवेश संदर्भ में आवश्यक दस्तावेजों की जांच समिति के पास करना है. जांच के पश्चात समिति की ओर से एनओसी दी जाएगी. संबंधित स्कूल में प्रवेश निश्चित किया जायेगा. तहसील स्तर पर गुटशिक्षणाधिकारी की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय समिति आवश्यक दस्तावेजों की जांच करेंगी. जबकि शहर में मनपा शिक्षा विभाग की ओर से जांच की जाएगी.