File Photo
File Photo

Loading

चांदूर रेलवे (सं). बकरियां चराने गए किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया. इस हमले में किसान सुरेश उत्तम शेंडे गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए नागपुर मेडिकल अस्पताल रवाना किया गया है. सोमवार 22 मई को सुबह 11 से 12 बजे के बीच घुईखेड़ परिसर में यह घटना घटीत हुई, जिससे गांव में जंगली सुअरों को लेकर दहशत निर्माण हो गई है.

ग्रामवासियों ने बढ़ाया मदद का हाथ

घुईखेड़ के किसान सुरेश शेंडे बकरियां चराने के लिए चंद्रभागा नदी की ओर गये थे. यहीं पर जंगली सुअर ने उसपर हमला कर दिया. जिसके पश्चात घायल को अमरावती जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत चिंताजनक होने से इस घायल किसान को नागपुर रेफर किया गया है.

चांदूर रेलवे वनविभाग के वनपाल किशोर धोतरे व वनरक्षक एस.एम. राठोड़ ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. घुईखेड़ गांव के शिव स्मारक ग्रुप ने घायल किसान के लिए मदद की पहल की है. जिसमें सरपंच वर्षलता हेमंत जाधव, हेमंत शिलणकर, सचिन गुल्हाने समेत अन्य ग्रामवासियों का समावेश है. जमा की राशि सुरेश शेंडे के उपचार के लिए भेजी जाएगी.