TRAIN
File Photo

Loading

चांदूर रेलवे (सं). स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास रेल्वे क्रॉसिंग पर जब रेलवे फाटक बंद था, तो एक व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करने की कोशिश में अपना पैर खो बैठा.

रमेश कोटगले तहसील तिवसा में रहते हैं, वह सुबह 11 बजे अपने परिवार के साथ तिवसा से घुईखेड़  की ओर जा रहे थे, शहर में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन आने के कारण फाटक बंद था, लेकिन भीड़ की वजह से वह रेलवे ट्रैक क्रासिंग पार करने के लिए काफी दूर चला गया, वह रेलवे क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था, सौभाग्य से उसका परिवार उस समय रेलवे फाटक के पास खड़ा था समय तेज रफ्तार ट्रेन ने रमेश कोटगले की दुपहिया को टक्कर मार दी जिसमें रमेश की जान तो बच गई लेकिन उसने अपना पैर खो दिया, अगर वह समय रहते बाइक छोड़ता तो उसका पैर बच जाता.

रेल प्रबंधक वाजपेयी ने कहा कि रेलवे प्रशासन बार-बार रेलवे क्रास करते समय किन बातों का ध्यान रखना है, इसके निर्देश देता रहा है, लेकिन फिर भी बहुत से लोग रेलवे क्रॉस करने की हिम्मत करते हैं और आज की घटना लापरवाही से इस प्रकार की घटना होती है.