File Photo
File Photo

    Loading

    अमरावती. नवदुर्गोत्सव की शुरूआत सोमवार को शहर समेत समूचे जिले में धूमधाम से हुई. एक ओर हर घर में घट स्थापना की गई. वहीं जिले के 1957 नवदुर्गोत्सव मंडलों में दुर्गा माता की स्थापना की गई. जिनमें से ग्रामीण में 1550 तथा शहर में 407 नवदुर्गोत्सव मंडल का समावेश है, वहीं ग्रामीण में 216 शारदा तथा शहर में 75 शारदा स्थापना हुई है. विभिन्न मंडलों ने ढोल नगाडों पर थिरकते हुए अबीर, गुलाल उडाते हुए दुर्गा व शारदा की स्थापना की. जिसके बाद नौ दिनों तक जिले में भक्ति की बयांर बहेगी. 

    शहर में 407 नवदुर्गोत्सव मंडल स्थापित

    सोमवार को शहर में 407 नवदुर्गोत्सव मंडलों की स्थापना की गई. जिसमें 75 शारदा मंडलों की स्थापना हुई है. सीपी डा.आरती सिंह के मार्गदर्शन कड़े पुलिस प्रबंध किए गए थे. जिसमें 2 डीसीपी, 5 एसीपी, 33 पुलिस निरीक्षक, 83 पीएसआई, 1688 पुलिस कर्मी, 1 एसआरपी कंपनी, होमगार्ड, आरसीपी प्लैटुन को तैनात किया था. इसी तरह जिले के ग्रामीण में 1550 मंडलों में मां दुर्गा विराजी गई. जिसमें 216 शारदा मंडलों की स्थापना हुई. एसपी अविनाश बारगल के नेतृत्व में 150 पुलिस अधिकारी, 2100 कर्मचारी, 700 होमगार्ड, 1 एसआरपीएफ कंपनी  बंदोबस्त में तैनात किया था.

    अंबा, एकविरा मंदिर में उमडी भीड

    विदर्भ की कुलस्वामिनी अंबा और एकविरा देवी मंदीर में सोमवार को तड़के घट स्थापना हुई. सुबह से ही श्रध्दालूओं का हुजुम उमड़ पड़ा था. अनेक महिलाओं ने ओटी भी भरी. देवी का दिन का माना जाता मंगलवार 27 सितंबर को भी मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ने की संभावना है. जिसके लिए पुख्ता पुलिस बंदोबस्त भी तैनात किया गया. राजकमल से अंबा देवी परिसर तक सजी दूकानों पर भी दिन भर भीड़ रही.