
नागपुर (महाराष्ट्र). लोकसभा की निर्दलीय सदस्य नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा (Navneet Rana-Ravi Rana) ने उमेश कोल्हे (Umesh Kolhe) के अमरावती स्थित आवास के सामने शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया। भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पोस्ट डालने को लेकर कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी।
हिंदुत्त्व समर्थनासाठी आपल्या प्राणाची आहुती देणारे,अमरावती येथील स्व.उमेश कोल्हे यांच्या पावन आत्म्यास शांती मिळावी व हिंदू समाज बांधवांना-भगिनींना भयमुक्त होऊन जगता यावे यासाठी आज शनिवार दिनांक 9 जुलै रोजी स्थानिक लोकमान्य कॉलोनी येथील pic.twitter.com/rsVfwzqwzN
— Navneet Ravi Rana (@navneetravirana) July 9, 2022
अमरावती से सांसद नवनीत ने कहा कि कोल्हे के हत्यारों को सार्वजनिक रूप से फांसी दे दी जानी चाहिए ताकि देश में ऐसा अपराध दोहराने का कोई व्यक्ति दुस्साहस नहीं करे। उन्होंने यहां से करीब 155 किमी दूर संवाददाताओं से वार्ता में यह बात कही। कोल्हे(54) पर 21 जून की रात तीन लोगों के एक समूह ने चाकू से कथित तौर पर हमला किया था। उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, दवा दुकानदार (केमिस्ट) कोल्हे ने शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। उल्लेखनीय है कि शर्मा ने मई में एक टीवी परिचर्चा में पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने सात जुलाई को मामले के सात आरोपियों को 15 जुलाई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया।