पुलिस को 18 बच्चे मिले, माता-पिता की कस्टड़ी में 7 बच्चे

Loading

अमरावती. शहर पुलिस ने अब तक मुस्कान अभियान में 18 लड़के व लड़कियों का पता लगा है. 11 बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप गया है. अन्य बच्चों को चाइल्ड केयर होम भेज दिया है.शहर से लापता बच्चों की तलाश के लिए 1 से 31 दिसंबर तक पुलिस ने मुस्कान अभियान चलाया. इसके तहत पहला एक पखवाड़े के भीतर पुलिस ने 18 बच्चों की तलाश की. इसमें छह लडके जबकि 12 लड़कियां का समावेश हैं.

सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चे व कौन लोग इन्हें शरण दे रहे है. इस बारे में जानकारी इकठ्ठा कर बच्चों को माता-पिता को वापस लौटाया है. मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की तलाश करें गाडगेनगर क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर 16 वर्षीय लड़का खो गया है. उनके माता-पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस एक दिन में उसे खोजा और उसे उसके माता-पिता को सौंपा.

भागती हुई लड़की की तलाश करें

एक 16 वर्षीय लड़की जो अपने प्रेमी के साथ प्रेम संबंधों के चलते भाग गई थी पुलिस ने उसे इंदौर से ढूंढ निकाला. उसके माता-पिता द्वारा अपहरण का अपराध दर्ज किया. पुलिस ने इस मामले में खामगांव के एक युवक को भी गिरफ्तार किया