स्काई वॉक: केंद्रीय बैठक आज, सांसद राणा करेंगी समीक्षा

    Loading

    अमरावती. स्काई वॉक को गति देने के लिए सांसद नवनीत राणा 29 जून को नागपुर के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक केंद्रीय पर्यावरण व वन विभाग कार्यालय में बैठक लेगी. सांसद राणा के अनुसार राज्य सरकार के वन व पर्यावरण विभाग द्वारा संपूर्ण जानकारी केंद्रीय विभाग को ना भेजे जाने के कारण स्काई वॉक का काम अधूरा पड़ा है. जिसकी संपूर्ण समीक्षा कर केंद्र से पत्र व्यवहार करने और यह काम युद्ध स्तर पर शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.

    उल्लेखनीय है कि एशिया का सबसे बड़ा स्काई वाक चिखलदरा में आकार ले रहा है, लेकिन स्काई वाक के पिल्लरों को दो खाई के बीच टेंशन लाईन डाले जाने को लेकर परमिशन नहीं मिलने से काम रूका पड़ा है. इस मामले में सबसे पहले विधायक राजकुमार पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से गुहार लगाई. 

    फोटो- 28 स्काई वाक