Kites Shops
File Photo : PTI

    Loading

    अमरावती. पतंगबाजों के लिए संक्रांति एक खास पर्व होता है. जिसके लिए पतंग विक्रेता भी खास तैयारी करते है. लेकिन गत वर्ष की तरह इस साल भी उनका धंदा मंदा रहेने की बात पतंग व्यवसायियों ने कही है. उनके अनुसार पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण रिस्पांस कम रहा था. इस साल बेमौसम बारिश ने भी खलल डाला है. जिससे पतंग व्यवसाय चौपट हो गया है.

    हर कार्टून, सुपरहीरो की पतंगे

    उम्मीद कम होने के बावजूद पतंग कारोबारियों ने विभिन्न वेरायटी की पतंगे उपलब्ध है. जिसमें बच्चों के पसंदीदा हर कार्टून तथा सुपरहिरो को खास तरजीह दी गई है. मिकी एण्ड डोनाल्ड, डोरेमान, छोटा भीम, बाब द बिल्डर, मोटू पतलू, स्पाइडर मैन, शक्तिमान आदि प्रकार की पतंगों को पसंद किया जा रहा है. 

    पिछले साल का स्टाक ही खत्म नहीं हुआ

    पिछले साल से कारोबार को ग्रहण लग गया है. गत वर्ष भरपुर स्टाक उपलब्ध रखा था. लेकिन कोरोना संक्रमण का डर तथा लाकडाउन की पाबंदियों के कारण कारोबार नहीं चला. जिस वजह से स्टाक समाप्त नहीं हुआ है. इस वर्ष कुछ उम्मीद थी, लेकिन अब फिर से कोरोना ने सीर उठाया है. उसी प्रकार 16 जनवरी तक बेमौसम बारिश का अंदेशा मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. जिससे पुरे उत्साह पर पानी फिर गया है.- जमील अहमद, पतंग व्यापारी